इंदरगढ़। नगर को कोरोना महामारी से बचाने के लिए नगर परिषद द्वारा इन दिनों दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। परिषद के सीएमओ विजय बहादुर सिंह ने सफाई कर्मियों के साथ नगर भ्रमण कर मुख्य बाजार और मंदिरों के आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया। वहीं नगर में गंदगी मिलने पर सफाई कार्य भी कराया गया। नगर परिषद ने एक सप्ताह में दूसरी बार नगर के सभी 15 वार्डों में दवा छिड़काव कराने का निर्णय लिया। शुक्रवार सुबह सीएमओ विजय बहादुर सिंह ने सभी सफाई सरंक्षकों के साथ सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करते हुए नगर में साफ सफाई करने के निर्देश दिए। दोपहर के समय उन्होंने परिषद के सफाई कर्मचारियों को साथ ले जाकर संक्रमण रोकने के लिए नगर के वार्डों सहित शीतला बाजार एवं मंदिरों के आसपास दवा का छिड़काव कराकर सैनिटाइज कराया। इस काम में सफाई दरोगा यशपाल जाटव, सुरेश बाल्मीक, अनवर खां, विनोद वंशकार, मुन्नी सेन, प्रेम वाल्मीक, नेता वाल्मीक आदि ने योगदान दिया ।
सीएमओ ने खुद खड़े होकर नगर में कराया दवा का छिड़काव
• RAJKUMAR SHAH