पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश के दोनों बेटे गिरफ्तार

रायगढ़ । पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय अग्रवाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं । हाल ही में अवैध परिवहन करते गेहूं से भरा उनका ट्रक पकड़ा गया है और अब आज उनके दो बेटों को सारंगढ़ पुलिस उठा लाई। गिरफ्तार किए गए अजेश अग्रवाल के दोनों बेटों हिमांशु एवं सचिन अग्रवाल पर आरोप है कि वे दोनों लॉकडाउन का उल्लंघन कर घूम रहे थे और समझाइश देने पर एसडीएम से सीनाजोरी की है। दरअसर सारंगढ़ एसडीएम चंद्रकांत वर्मा क्षेत्र के भ्रमण पर थे वह लॉक डाउन के दौरान कानून व्यवस्था का जायजा ले रहे थे इस दौरान वो ग्राम सालर पहुंचे। यहां सड़क पर दो लड़के घूम रहे थे जब उन्हें समझाया गया तो वह एसडीएम से ही उलझ गए और उन्हें ही कानून का पाठ पढ़ाने लग गए। ऐसे में जब एसडीएम चंद्रकांत वर्मा की समझाइश का असर उन पर नहीं हुआ तो सारंगढ़ टीआई आशीष वासनिक को इस बात की जानकारी दी और आशीष वासनिक ने अपनी टीम भेजकर उन दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। यही दोनों लड़के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल के सुपुत्र है। सारंगढ़ पुलिस ने इन पर धारा 151 के तहत मामला पंजीबद्ध कर दिया है।