पूर्णतः लाक डाउन के दौरान छुरीकला राशन सामानों, दवाईयों की होगी होम डिलिवरी

कोरबा । कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद जिला प्रशासन ने कटघोरा के सीमावर्ती क्षेत्र छुरीकला को भी पूर्णतः लाक डाउन किया है। बाहर आने वाले सभी रास्ते बंद करने के साथ अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें भी पूरी तरह से बंद कर दी गई है। लोगों को राशन, दवाओं सहित अति आवश्यक जरूरत पर वस्तुएं घर पहुंचाकर उपलब्ध कराने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। इसके लिए जिला प्रशासन ने 10 किराना दुकान तथा चार मेडिकल स्टोर्स के नाम एवं मो.नंबर जारी किये हैं। नगर पंचायत छुरीकला के सभी 15 वार्डो के लिए होम डिलिवरी हेतु वालिंटियर्स भी नियुक्त किये गये हैं जो दुकानों से सामाग्रियों को संबंधित के घर तक पहुंचायेंगे। आमजन दैनिक उपयोग की वस्तुओं को न्यूनतम आगामी 10 से 15 दिनों तक के लिए एक बार में मंगाने हेतु प्रातः आठ बजे से 11 बजे तक उक्त संस्थाओं में संपर्क कर आवश्यक राशन सामाग्री एवं दवाईओं का आर्डर कर सकते हैं। राशन सामाग्री एवं दवाईयों की होम डिलीवरी प्रातः 11 बजे से दोपहर दो बजे के मध्य की जायेगी।