मंडी में भी सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ पालन, मुख्य मार्गों पर लगाए बैरीकेट, वाहनों को जाने से रोका

सेवढ़ा । शनिवार के दिन पुलिस व प्रशासन की सख्ती और निगरानी का असर बाजार और सब्जी मंडी में देखने को मिला। सुबह के समय जैसे ही बाजार खुले लोग अपने घरों से मास्क लगाकर निकले। सब्जी मंडी में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया। सब्जी विक्रेताओं एवं ग्राहकों के बीच निर्धारित दूरी बनाई गई। मंडी और बाजार में भीड़ न लगे इसके लिए प्रशासन पहले से ही अलर्ट था। जिसके चलते किला चौक सहित अन्य मुख्य मार्गों पर बैरीकेट लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। ताकि लोग पैदल निकलकर ही सामान खरीदी करें। बैरीकेट पर पुलिस, नगर रक्षा समिति के जवान तैनात रहे। जिन्होंने वाहन चालकों को रोककर उनके वाहन किनारे लगवाए। कलेक्टर रोहित सिंह और पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौर के निर्देश पर सब्जी मंडी एवं बाजार में एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल, तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी, नायब तहसीलदार राधाबल्लभ ठाकुर, नायब तहसीलदार मोहिनी साहू, यातायात प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार, सूबेदार होतम सिंह बघेल, नगर पालिका प्रभारी राजवीर सिंह राय सहित पुलिस और अधिकारियों की टीम ने शहर का भ्रमण कर लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने व मास्क लगाने की समझाइश दी। इसका असर दिखा और लोग मास्क लगाकर ही खरीदारी करने पहुंचे। वहीं सेवढ़ा, इंदरगढ़ एवं भांडेर में भी लोगों ने प्रशासन की अपील का पालन किया और मास्क लगाकर निकले।


 

 

सब्जी मंडी में उपलब्ध कराए मास्क


मास्क लगाकर निकलने की अनिवार्यता का प्रशासन ने सख्ती से पालन कराया। दतिया सब्जी मंडी में बिना मास्क मिले लोगों को मास्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई थी। यहां मास्क लोगों को दिए गए। सब्जी विक्रेताओं पर प्रशासन की अपील का कोई खास असर नजर नहीं आया। मंडी में ज्यादातर डलिया वाले पास-पास ही बैठकर सब्जी बेचते दिखे। इनमें से कुछ ने मास्क भी नहीं पहन रखा था। जिन पर पुलिस ने सख्ती दिखाई और नियम का पालन कराया।


एसडीएम और तहसीलदार ने किया शहर का भ्रमण


शनिवार सुबह एसडीएम ने वीरेंद्र सिंह बघेल ने पीतांबरा चौराहा, मुडिय़न का कुआं, लाला का ताल सब्जी मंडी, गोविंदगंज, किलाचौक आदि क्षेत्र का भ्रमण कर दुकानदारों को नियमों का पालन करने की समझाएश दी । उन्होंने हिदायत दी कि भीड़भाड़ इकट्ठा ना करें, लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ मार्क्‌स लगाकर ही दुकानों पर आने दें। ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी, नायब तहसीलदार मोहिनी साहू, धर्मेंद्र यादव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।