मदरसा शिक्षा कर्मी को लगवाई उठक-बैठक

दतिया /  मदरसा तलैया मोहल्ला के शिक्षाकर्मी गुड्डू और शहजाद खान बिना मास्क के निकल रहे थे। तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी और यातायात प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने शिक्षाकर्मी को कान पकड़वाकर उठक बैठक लगवाई और समझाइश दी कि नियमों का पालन करें।


एक क्विंटल खराब लौकी कराई नष्ट


मंडी भ्रमण के दौरान एसीइओ धनंजय मिश्रा ने देखा की भारी मात्रा में खराब सड़ी गली लौकी का विक्रय किया जा रहा है। इस पर उन्होंने खराब लौकी को अपनी निगरानी में नष्ट कराया। इस दौरान करीब एक क्विंटल लौकी को नष्ट कराने के साथ ही विक्रेता को चेतावनी दी गई कि मुनाफे के लालच में वह लोगों की सेहत से खिलवाड़ न करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों की इस चेतावनी के बाद अन्य विक्रेताओं ने भी अपनी दुकान से खराब माल हटाने में ही भलाई समझी।


ग्रामीण अंचल में भी दिखा असर


प्रशासन की अपील का ग्रामीण अंचल में भी असर दिखाई दिया। शनिवार को बाजार खुलने पर खरीदारी करने पहुंचे लोग मास्क लगाकर ही घरों से निकले। सेवढ़ा, भांडेर, इंदरगढ़ के बाजार और मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी से पालन कराया। यहां विक्रेता और ग्राहक के बीच निर्धारित दूरी देखने को मिली। दुकानों पर भी भीड़भाड़ एकत्र नहीं होने दी गई। वहीं ग्राम पंचायतों में घर घर मास्क का वितरण निःशुल्क कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त खाद्य विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत को गेहूं चावल भी जरूरतमंदों को वितरण के लिए उपलब्ध कराए गए है। ग्राम पंचायत उनाव में ग्रामीणों को हाथ धोने के लिए पानी की टंकी स्थापित की गई है।