लॉकडाउन में दुकानें खुली मिली तो पुलिस ने की कार्रवाई, 10 लोगों पर मामले दर्ज

दतिया। लॉकडाउन के बाद भी दुकानें खोलकर बैठे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई कर मामले दर्ज किए हैं। शहर के कुछ स्थानों पर पुलिस को शुक्रवार सुबह ऑटोपार्टस एवं किराने की दुकान खोली मिली। जहां बैठे दुकानदारों के विरूद्ध लॉकडाउन उल्लंघन करने के प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। वहीं बेवजह घूमते मिले लोगों पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की। ग्रामीण अंचल में भी पुलिस ने ऐसे लोगों पर मामले दर्ज किए हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने भ्रमण के दौरान गहोई वाटिका सीतासागर के पास एवं तिगैलिया पर ऑटोपार्टस व किराने की दुकान खुली मिलने पर दोनों आरोपी दुकानदारों के विरूद्ध धारा 188, 269, 270 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की । वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस ने बेवजह घूम रहे युवक को पकड़ा गया। भांडेर-उनाव बाइपास पर अवैध 78 क्वार्टर शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। धीरपुरा थाना प्रभारी विजय लोधी ने ग्राम थैली में लॉकडाउन का उल्लंघन कर किराना दुकान खोले बैठे दुकानदार पर कार्रवाई की। जिगना पुलिस ने बड़साई मोहल्ला, शिवहरे मोहल्ला, यादव मोहल्ले में लॉकडाउन के दौरान दुकानें खुली मिलने पर 4 लोगों के विरूद्ध मामले दर्ज किए गए। वहीं भांडेर में भी पुलिस ने प्रतिबंध के बावजूद पंचर की दुकान चला रहे युवक के विरूद्ध लॉकडाउन उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया।