कोरोना वायरस से लड़ना है, तो स्वच्छता को अपनाएं: एसडीएम जयसवाल

मेहगांव। कोरोना वायरस से बचाव के लिए मेहगांव एसडीएम गणेश जयसवाल भ्रमण के लिए निकले हैं। इसमें भ्रमण के दौरान कुशवाह का पुरा पचेरा गांव के ग्रमाीणों को फ्री में मास्क और सैनेटाइजर बांटे गए हैं। साथ ही कोरोना वायरस से बचने की जानकारी देने के साथ ही इसके लिए जरूरी सावधानी बरतने की सलाह भी दी है। इसमें एसडीएम श्री जयसवाल ने कहा कि इन दिनों कोरोना वायरस के कारण देश ही नहीं पूरा विश्व चिंतित हैं। लोगों में कोरोना वायरस का डर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस डर को कम करने तथा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जरूरी एहतियातन बरतने आवश्यक हो गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वच्छता और सावधानियां ही फिलहाल इसके कारगर उपाए हैं। इन उपायों का इस्तेमाल कर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है तथा उसके संक्रमण को रोका जा सकता हैं। कोरोना वायरस ज्यादा नहीं फैल पाएं। इसमें सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। इसके तहत शुक्रवार को एसडीएम ने अपने कुशवाह का पुरा पचेरा गांव के अलावा अन्य गांव में भ्रमण किया। इसमें यहां ग्रामीण को फ्री में मास्क और सैनेटाइजर बांटे हैं। साथ ही साफ-सफाई रखने के साथ-साथ मास्क पहनने तथा सैनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की। साथ ही लोगों को बाहर के इलाकों में जाने से भी परहेज करने की सलाह दी गई है। श्री जयसवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से जागरूकता ही बचाव का प्रमुख साधन है। इसमें सबसे ज्यादा जरूरी एहतियात बरतने की आवश्यकता है और इस बात को सभी लोग गंभीरता से लें। जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण एक दूसरे में नहीं फैल सके। श्री जयसवाल ने लोगों को कोरोना वायरस के फैलने वाले कारणों के बारे में भी बताया गया तथा इससे बचने के उपाय भी लोगों को बताए गए।