सेंवढ़ा। लॉकडाउन में जिले की सीमा सील करने के दौरान चेकिंग कर रही सेंवढ़ा पुलिस ने एक सफेद कार में रखकर ले जाई जा रही शराब पेटियां जब्त की। पकड़ी गई शराब की कीमत 45 हजार रुपये बताई गई है। चेकिंग पाइंट पर पुलिस खड़ी देख चालक कार छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो शराब बरामद हुई। गुरुवार को थरेट पुलिस ने भी एक घर से अवैध शराब पेटियां बरामद की थी। इसके दूसरे दिन ही सेंवढ़ा पुलिस को यह सफलता मिली। जानकारी के अनुसार गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब ढाई बजे राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार मयंक तिवारी पुलिस बल के साथ मंगरोल सेंवढ़ा रोड पर चेकिंग पाइंट का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को मंगरोल की ओर से एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी07 ए 0813 आती दिखी। इसे कार के चालक ने चेकिंग पाइंट से कुछ दूरी पर रोक दिया। वहीं कार को बैक कर भागने लगे। यह देखकर पुलिस ने उसका पीछा किया तो कार चालक वाहन से उतरकर झाड़ियों में भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से शराब की 15 पेटियां बरामद हुई। पुलिस ने कार सहित शराब जब्त कर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बरामद 15 पेटियों में 135 लीटर देशी प्लेन शराब बरामद हुई है। इसकी कीमत 45 हजार रुपये है।
कार में रखकर ले जाई जा रही 45 हजार की शराब पुलिस ने पकड़ी
• RAJKUMAR SHAH