जौनिया । कोरोना वायरस के कारण सरकार गरीबों को राहत पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रही है । वहीं संकट के दौर में भी ग्रामीण इलाकों की गैस एजेंसी के हॉकर उपभोक्ताओं को निर्धारित कीमत से ज्यादा रुपये वसूल कर गैस सिलेंडर बेच रहे हैं। सेंवढ़ा अनुभाग के ग्राम जौनिया और दोहर में सरजू गैस एजेंसी इंदरगढ़ के हॉकर गैस सप्लाई करने आते हैं। डिलीवरी देते समय यह हॉकर गैस सिलेंडर के निर्धारित 817 रुपये के बजाए ग्राहकों से 840 से लेकर 850 रुपये तक वसूल रहे हैं। लॉकडाउन में मजदूर परिवार वैसे ही परेशानी झेल रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को होम डिलीवरी के नाम पर ठगा जा रहा है। गैस की इस कालाबाजारी से प्रशासन बेखबर है। हॉकरों की मनमानी के कारण ग्रामीणों को लॉकडाउन का उल्लंघन कर इंदरगढ़ तक गैस सिलेंडर लेने जाना पड़ रहा है। उज्जवला योजना के हितग्राही भी हॉकरों की मनमानी से परेशान हैं। उज्ज्वला योजना से हितग्राही जौनिया निवासी शांति पत्नी कामता प्रसाद ने बताया, कि उन्हें हॉकर ने 850 रुपये का सिलेंडर दिया। वहीं उससे निर्धारित पैसे लेने को कहा तो वह लेने को तैयार नहीं हुआ। इसके कारण उसे ज्यादा रुपये देने पड़े। वहीं घनश्याम पटवा का कहना था, कि हॉकर ने उन्हें 840 रुपये का सिलेंडर दिया । उन्होंने विरोध किया तो उसने कहा 840 ही लगेंगे मेरी गाड़ी का खर्चा नहीं निकल पाता है । लॉकडाउन के कारण लोग इंदरगढ़ तक नहीं जा पा रहे हैं। इसका फायदा हॉकर उठा रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में मनमाने दाम पर बेचे जा रहे गैस सिलेंडर
• RAJKUMAR SHAH