ग्राम पंचायत मुरैरा सचिव सरंपच ने दिया जरुरतमंदो को समान

दतिया। ग्राम पंचायत मुरेरा में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए ग्राम की सरपंच अरूणा समाधिया द्वारा ग्राम में जरूरत मंद और असाह व्यक्तियों राशन सामग्री व मास्क का वितरण किया। वहीं गांव में सैनिट्राइजर कराया। ग्राम पंचायत के अंदर दीवार लेखन कार्य भी कराया गया।