डाक्टरों को पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित

दतिया। कोरोना वायरस के चलते फैली महामारी से लड़ने के लिए जो लोग सतर्क खड़े हुए हैं। इस लड़ाई में शामिल डॉक्टरों को उनके द्वारा किए जा रहे पुनीत कार्य के लिए शनिवार को ज्योतिराव फुले की जयंती के उपलक्ष्य में पुष्पगुच्छ देकर रामलाल कुशवाह छिकाऊ ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मीयों को धन्यवाद दिया।उनके द्वारा किए जा रहे पुनीत कार्यों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया।