बिहार / जरूरत है तो और राहत कैंप खोलें, ताकि बाहर से आने वालों को दिक्कत न हो



पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जरूरत के अनुसार और राहत कैंप खोले जाएं। कैंप में खाना व इलाज का बेहतर इंतजाम रहे। किसी को कोई दिक्कत न हो। नीतीश, बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक, लॉकडाउन में जहां-तहां फंसे तथा बाहर से बिहार आए बिहारियों के हालात की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी। मुख्यमंत्री ने ऐसे लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए अफसरों को कई निर्देश दिए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना समेत सभी शहरी इलाकों के मजदूरों के लिए राहत केंद्र चलाए जा रहे हैं। इनकी संख्या जरूरत के हिसाब से बढ़ाई जाए। इसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भी मदद ली जानी चाहिए। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि बिहार में बाहर से आए लोगों के लिए गांव के स्कूलों में रहने व भोजन की व्यवस्था की गई है। जो लोग बाहर से आए हैं, उनके भोजन व आवास की व्यवस्था के साथ चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएं।


डाॅक्टरों, नर्सों व मेडिकल स्टाफ की सुविधाओं का रखें खास ख्याल


मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के इलाज में लगे डाॅक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ की सुविधाओं का खास ख्याल रखे जाने की आवश्यकता जताई है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण, एईएस, बर्ड फ्लू व स्वाईन फ्लू की स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि जितने भी लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उनके निकट सम्पर्क वालों की सघन जांच कराते रहें। साथ कोराना संक्रमण के इलाज में लगे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखा जाए। सीएम ने कहा कि एईएस, बर्ड फ्लू एवं स्वाईन फ्लू को लेकर भी सचेत रहें। 


होटल-लाॅज को भी आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य के मेडिकल काॅलेजों, जिला अस्पताल और अनुमंडलीय अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड के लिए 5,500 बेड तैयार हैं। निजी अस्पतालों को भी चिह्नित किया गया है। जरूरत पड़ने पर जिलों में होटल और लाॅज को भी आइसोलेशन वार्ड के रूप में उपयोग किया जाएगा। आरएमआरआई, आईजीआईएमएस और पीएमसीएच में कोरोना संक्रमण की जांच की सुविधा उपलब्ध है। आज से डीएमसीएच में भी जांच सुविधा उपलब्ध हो गई है। 


प्रभावित पाॅल्ट्री फाॅर्म वालों को दिया गया मुआवजा 
पशु व मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव एन.सरवन कुमार ने बताया कि बर्ड फ्लू, स्वाईन फ्लू और स्वाइन फीवर को लेकर विभाग हाई अलर्ट पर है। प्रभावित पाॅल्ट्री फाॅर्म वालों को मुआवजा दिया गया है। पक्षियों के सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजे गए हैं।


नीतीश ने की बात-अमरिंदर बोले-बिहारियों की मदद करेंगे
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लॉकडाउन की वजह से वहां फंसे हुए प्रवासी बिहारियों की पूरी सहायता का भरोसा दिया है। मंगलवार को पंजाब के सीएम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि बिहार के लोगों की मदद में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। पंजाब सरकार बिहार के श्रमिकों को भोजन-पानी के साथ-साथ दैनिक पारिश्रमिक का भी इंतजाम कर रही है।