भांडेर सीइओ ने गांवों में पहुंचकर बांटे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग की ग्रामीणों को दी समझाइश

भांडेर । भांडेर जनपद के विभिन्न ग्रामों के भ्रमण पर निकले सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर ने ग्रामवासियों को सुरक्षित शारीरिक दूरी के महत्व को समझाते हुए मास्क का वितरण किया। सीईओ ने ग्राम पंचायत चंद्रोल, बागपुरा, धर्मपुरा, बरचौली एवं पंडोखर के लगभग दर्जन भर ग्रामों का दौरा कर वहां अनावश्यक रूप से घरों के बाहर बैठे लोगों को घर के अंदर जाने की समझाइश दी गई। इस दौरान सीईओ गुर्जर ने ग्रामीणों को समझाया कि जान है तो जहान है। इसलिए अपने बच्चों को भी घरों में अंदर रहने को कहें। कोई भी बच्चा कोरोना से प्रभावित नहीं होने पाए यह हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने बच्चों को खासतौर पर मास्क बांटे। उन्होंने कहाकि कोरोना महामारी में हर व्यक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका है। संक्रमण की चेन को तोड़ने में हम लोग कामयाब हो रहे हैं और हम जीतेंगे। भांडेर जनपद निश्चित रूप से कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करेगा। सबका सहयोग ही इस पर विजय दिला सकेगा। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकलें। हर घंटे अपने हाथ साबुन से धोएं। बच्चों का भी ध्यान रखें।