रायगढ। जिला प्रशासन ने लॉक डाउन के दौरान शहर में अब सब्जियों के साथ दूध व राशन की होम डिलीवरी भी चालू की है। इसके लिए सब्जी विक्रेताओं को क्षेत्र व वार्डों के अनुसार अधिकृत करते हुए पहचान पत्र जारी किया हैं। इसके अतिरिक्त दवाइयों, फल व आटा के कुछ विक्रेताओं को भी डिलीवरी के लिए अधिकृत किया गया है। वहीं पहले से हो रहे राशन व दूध की होम डिलीवरी का दायरा बढ़ाते हुए अन्य विक्रेताओं को भी इसमें जोड़ा गया है। होम डिलीवरी का कार्य सुबह 05 से दोपहर 12 बजे के बीच होगा। सभी विक्रेताओं के लिए उनके व्यवसाय के इलाकों के अनुसार क्षेत्र व वार्ड निर्धारित कर दिए गए हैं। जिन वाहनों के द्वारा डिलीवरी की जाएगी उसके लिए भी पास जारी किए गए हैं। शहर के लोग अपने क्षेत्र के विक्रेताओं के जारी किए गए नंबर पर कॉल कर सामान की डिलीवरी करा सकते है।
अब दूध सब्जी व राशन की भी होगी होम डिलीवरी,जारी किए पास
• RAJKUMAR SHAH