39 स्वसहायता समूह अब तक बना चुके 22136 मास्क व 330 लीटर सैनिटाइजर

दतिया। ग्रामीण क्षेत्र के महिला स्वसहायता समूहों ने कोराना वायरस से जारी लड़ाई के बीच अपने पारंपरिक पापड़-बरी, मुरब्बा, अचार आदि बनाने के कार्य को छोड़कर लगभग 22 हजार 136 फेस मास्क और 330 लीटर सैनिटाइजर का उत्पाद कर लिया है।सोनागिर के जयभीम स्वसहायता समूह की अध्यक्ष जयदेवी अहिरवार बताती हैं, कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वसहायता समूहों ने सरकारी विभागों को मामूली मूल्य पर फेस मास्क और सैनिटाइजर देने का निर्णय लिया।


39 स्वसहायता समूह लगे काम में


अपने सामाजिक दायित्व निभा रहे जिले में कार्यरत 39 स्वसहायता समूह अब तक 22136 फेस मास्क और 330 लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन कर चुके हैं। ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक संतमती खलको ने कहा कि इस तरह के संकट में स्वसहायता समूह प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।