दतिया। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जनपद पंचायत दतिया गिर्राज दुबे ने दतिया की 131 ग्राम पंचायतों में निःशुल्क मास्क और सैनिटाइजर बांटने के निर्देश पंचायत सचिवों को दिए है। बताय जा रह है कि हर ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को एक-एक हजार मास्क नि?शुल्क वितरित किए जाएंगे। सीईओ के निर्देशों के बाद कुछ पंचायतों में काम शुरु हो चुका है।जनपद पंचायत दतिया द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों में घर घर में मास्क का वितरण निःशुल्क ही कराया जा रहा है और गांव की नालियों, हैंडपंप, के पास एवं अन्य सार्वजनिक जगह पर दवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है। सैनिटाइजर का वितरण भी ग्राम पंचायत कर रही हैं। इसके अतिरिक्त खाद विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत को प्रदाय किए गए गए गेहूं चावल का भी जरूरतमंदों को वितरण किया जा रहा है। साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत निधि से 5- 5 कुंटल गेहूं पृथक से खरीद कर जरूरतमंदों को पैकेट बनाकर वितरण किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायतों द्वारा यह काम शासन प्रशासन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। ग्राम पंचायत उनाव द्वारा अनूठी पहल कर ग्रामीणों को हाथ धोने के लिए पानी की टंकी स्थापित की जा कर साबुन रखे गए हैं जिससे समस्त राहगीर अपने हाथ साफ कर सके।
सीईओ ने दौरा कर इन गांवो में बटवाएं मास्क
जनपद सीईओ गिर्राज दुबे ने कमरारी, कटीली और गरेरा ग्राम का दौरा कर ग्रामीणों को मास्क वितरित कर घरों में रहने की सलाह दी। वहीं गिर्राज दुबे ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाओ करने के तरीके भी बताएं और लॉक डाउन का पालन करने की भी समझाइश दी। इस दौरान एडीईओ मधुसूदन तिवारी और सरपंच सचिव भी रहे मौजूद।